Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय मनोविज्ञान में सांख्यिकी और सहसंबंध का उपयोग विषय पर छात्राओं ने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में एमए उत्तरार्ध एवं पूर्वाध की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें सोनी जैन, पारुल भारद्वाज, प्रियांशी पचौरी एवं सेजल के शोध पत्र सराहनीय रहे। छात्रा साक्षी श्रीवास्तव, रूबी और श्वेता के शोध पत्र उत्कृष्ट कोटि के रहे। मनोविज्ञान विभागाध्यक्षा डा. निशा अग्रवाल ने समय के उपयोग की महत्ता को स्पष्ट करते हुए छात्राओं को भविष्योनमुखी सुक्षाव देकर छात्राओं का मार्ग निर्देशन किया। प्रवक्ता डा. रंजना राजपूत ने छात्राओं को आगामी परीक्षा के लिए आशीष वचन दिए। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रवक्ता डा. निधि गुप्ता ने किया। लैब सहायक इंद्रपाल सिंह ने विशेष सहयोग प्रदान किया।