Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मार्ग गुणवत्ता ताक पर और गिट्टी फेंक ठेकेदार गायब

मार्ग गुणवत्ता ताक पर और गिट्टी फेंक ठेकेदार गायब

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । मार्ग से गांव सरायभान के लिए गई मार्ग में न तो मानक का ध्यान दिया जा रहा है न ही गुणवत्ता का ध्यान दिया जा रहा है, जिसमे मार्ग पर गिट्टी बिछाने के बाद जिम्मेदार ठेकेदार रफूचक्कर हो गए है।
बताते चले कि ऊंचाहार ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरायभान मे जमुनापुर से खरौली मार्ग से गांव सरायभान के लिए पक्का मार्ग बनाया जा रहा है।जिस मार्ग पर गिट्टी को फेंकने के बाद ठेकेदार इन दिनो गायब है। जिसके कारण मार्ग पर यदि स्थानीय ग्रामीणों की माने तो मार्ग पर गुणवत्ता ताक पर रखकर कार्य करवाया जा रहा है। मार्ग मे मानक तक पूरा नही है, मार्ग घटिया सामग्री से बनाया जा रहा है।जिसमे कमीशनबाजी के कारण मार्ग खराब बनना तय है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री, राज्यपाल, जिलाधिकारी आदि समेत कई अधिकारियो से स्थानीय ग्रामीणो ने मार्ग की जांच करवाकर कमीशनबाजी करने वालो के खिलाफ वैधानिक कार्रवाही करने की मांग की है।उधर एसडीएम ने बताया कि हमें जानकारी नही है, फिलहाल जांच करवाने के बाद कुछ बता पाऊंगा।