पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। गांव स्वच्छ हो सके और गांव की तस्वीर को कैसे नगर व शहर की तर्ज पर हाईटेक किया जाए, गांव की तस्वीर बदलने के लिए सहायक खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने जो प्रयास जारी कर रखा है वह काबिले तारिफ है।
बताते चले कि ऊंचाहार ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत शुकुरूल्लापुर, आइमाजहनिया व सलीमपुरभैरो उर्फ अकोड़िया का सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार ने गुरूवार के दिन निरीक्षण किया। जिस दौरान उनमें गजब का जज्बा दिखा जो बगैर भोजन किए गांव की विकास की गाथा सुधारने के लिए निकल पड़े हैं और वहां पर गांव की गलियों की बजबजाती नाली हो या स्वच्छता मिशन के तहत गांव मे बन रहे जल के रोक हेतु चल रहे अभियान हो या गांव के लोगों की समस्या हो उसकी निजात हेतु जमकर मेहनत किया। जिसमे अपने बीच सहायक विकास अधिकारी ऊंचाहार को पाकर उनके सरल स्वभाव के कारण सभी बेहिचक अपनी बात रखते और उसके निदान के लिए मौजूद अधिकारी ने हर संभव प्रयास किया और आगे निदान करने के लिए आस्वासन भी दिया। जिसमे एडियो पंचायत ने अपने ग्रामीणांचलो मे तैनात सफाई कर्मचारियो को साफ शब्दो से कहा है कि यदि गांव मे नालियां बजबजाती हुई मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही होना तय है।