Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत कटौती से चुनावी हालात नही जान सके उपभोक्ता

विद्युत कटौती से चुनावी हालात नही जान सके उपभोक्ता

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। जमुनापुर विद्युत उपकेन्द्र में आए दिन तकनीकी खराबी से उपभोक्ता परेशान चल रहे है। जिसमे गुरूवार की सुबह तकरीबन सुबह सात बजे विद्युत कटौती विभागीय लापरवाही के कारण काट दिया गया। जिसके बाद विद्युत सप्लाई बंद हो गई। जिसके कारण गुरूवार के दिन कई जिलो में मतगणना होने पर उसके रूझान जानने तक के लिए उपभोक्ता व ग्रामीणांचलो के जनप्रतिनिध व अन्य सभी परेशान हो गए। जिसमें मोबाइल भी कुछ देर तक चलने पर वो भी दगा दे दिया और लाइट न होने पर सभी परेशान रहे। जिसको लेकर विद्युत विभाग के एक्सईन ने बताया कि जांच करने के बाद हम कुछ बता पाएंगे।