Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने जनपद में सफलता पूर्वक पूरे किये एक वर्ष

जिलाधिकारी ने जनपद में सफलता पूर्वक पूरे किये एक वर्ष

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने दिनांक 04 मार्च 2022 को जनपद में अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूरे किये है, एक प्रशासक के तौर पर जिलाधिकारी ने जिले को विकास की नई उॅचाईयां प्रदान की, उन्होंने कोविड के कठिन दौर में भी अपने अधिकारियों की हौसला अफजाई करते हुए जनपद के नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया, टीकाकरण में, गोल्डन कार्ड में, ई-श्रम में प्रदेश के शीर्ष दस जनपदों में कानपुर देहात को स्थान दिलाया, इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री (शहरीय) आवास योजना के तहत लाभार्थियों को उनका हक दिलाया, जनपद में किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने के साथ ही समय-समय पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त हुई फसलों का उचित मुआवजा भी दिलाया। उनकी प्रेरणाओं का ही परिणाम रहा की जनपद के अधिकारी भी निष्ठा के साथ अपने कार्य में लगे रहे, एक कुशल प्रशासक होने के साथ-साथ जिलाधिकारी मानवीय गुणों से भी युक्त है, समय-समय पर इन्होंने पीड़ित जनों की न केवल मदद की अपितु उनके जीवन में नई उम्मीदे और नये उत्साह को भी जगा दिया, जिलाधिकारी ने सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, लगन की अद्भुत मिशाल पेश की है। जिलाधिकारी के तौर पर उन्होंने जनपद में आये महत्वपूर्ण व्यक्तियों के दौरों को अपने कौशल के द्वारा सफल बनाया। जिलाधिकारी ने एक बार कहा था की ‘‘देश की सेवा का मतलब केवल यह नही है की व्यक्ति बार्डर पर जाकर ही दुश्मनों का सामना करे अपितु हर व्यक्ति को जो दायित्व मिले है अगर उनका निर्वाह वह ईमानदारी के साथ करे तो वह भी सबसे बड़ी देश सेवा है‘‘ ऐसे प्रेरक वाक्यों द्वारा उन्होंने अधिकारियों के अन्दर अपने दायित्वों के प्रति नई प्रेरणा पैदा की। जनपद में आये नये अधिकारियों और कर्मचारियों को भी उन्होंने अपने नेतृत्व के द्वारा नई ऊर्जा और नई सीख दी, जो उनके अन्दर विश्वास पैदा करने का एक बहुत बड़ा कारण बना।