Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्री राजपूत करणी सेना का स्थापना दिवस मनाया गया

श्री राजपूत करणी सेना का स्थापना दिवस मनाया गया

कानपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का स्थापना दिवस कानपुर के खाडेपुर चौराहे पर मनाया गया। इस अवसर पर करणी सैनिकों ने देश और समाजहित के लिए हमेशा खड़े रहने की बात कही।
कानपुर जिला अध्यक्ष पंकज सिंह राजावत ने कहा कि हम करणी सैनिक अपने कर्तव्य के पथ पर निरंतर आगे बढ़कर राष्ट्रनिर्माण के लिए अपना अहम योगदान देते रहेंगे। उनका कहना था कि करणी सेना सर्व समाज के लिए कार्य करती है। जहां भी समाज के शोषित, वंचित के लिए आवाज उठानी पड़ती है, वहां करणी सेना आगे रहती है।
इस मौके मौजूद अन्य वक्ताओं ने कहा कि करणी सेना आज देश की 22 राज्यों में अपना संगठन खड़ा कर चुकी है। करणी सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने आदेश जारी किया था कि देश के सभी राज्य के प्रदेश अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष अपने क्षेत्र में स्थापना दिवस मनाएं। इसी आदेश का पालन करते हुए महाराणा प्रताप जी के चित्र रखकर स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर अरविंद सिंह चौहान, विक्रम सिंह तोमर, राम सिंह भदौरिया, लाखन सिंह मीडिया प्रभारी पंकज सिंह राजावत, धर्मेंद्र सिंह चौहान, विजय बहादुर, अभिजीत सिंह राजावत, जितेंद्र सिंह भदौरिया, पंकज सिंह तोमर, आदित्य सिंह, धीरू सिंह, ब्रजराज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Reported by: Raghvendra Singh