Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाइक सवार उचक्कों ने सब्जी व्यवसाई से की छिनौती

बाइक सवार उचक्कों ने सब्जी व्यवसाई से की छिनौती

⇒क्षेत्र में काफी समय से बाइक सवार बेखौफ बदमाश सक्रिय, पुलिस के हांथ खाली

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । क्षेत्र के मीरा सवैया गाँव के निकट सब्जी बेचकर लौट रहे युवक से बाइक सवार उचक्कों ने मोबाइल फोन व रुपया छीन लिया और मौके से फरार हो गये है। पीड़ित ने अज्ञात बाइक सवार लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है।
क्षेत्र के काशीपुर मजरे शहजादपुर गांव निवासी बृजेश कुमार सब्जी बेचने का कार्य करता है। बुधवार को वह क्षेत्र के हटवा बाजार में सब्जी बेचने गया था और देर शाम वापस लौट रहा था, तभी मीरा सवैया गांव के पास बाइक सवार तीन लोगों ने उसे रोक लिया। जब तक वो कुछ समझ पाता तब तक उसके पास रखा मोबाइल फोन व 800 रुपये छीनकर मौके से फरार हो गये। पीड़ित ने गुरुवार को कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है। कार्यवाहक कोतवाल विनय कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही बाइक सवार उचक्कों को गिरफ्तार किया जायेगा।