Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोजी रोटी कमाने आए छोटे व्यवसाई युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत

रोजी रोटी कमाने आए छोटे व्यवसाई युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जालौन जिले से ऊंचाहार रोजी रोटी कमाने आए छोटे व्यवसाई युवक ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया हैं। घटना क्षेत्र के जमुनापुर चौराहा के पास की है। जालौन जिले के बिनौरा गांव निवासी केशव प्रसाद पुत्र हरि सिंह अपने भाई ऋषभ के साथ जमुनापुर चौराहा पर सड़क के किनारे ठेला लगाकर पानी पूरी बेंचते थे। करीब तीन माह पहले दोनो भाई यहां आकर एक किराए के मकान में रहते थे। उनके साथ उनकी मां व पिता भी रहते थे। किंतु चार दिन पहले उनके माता पिता गांव चले गए थे। घटना गुरुवार सुबह की है । बताया जाता है कि युवक किसी से फोन पर बात कर रहा था , जबकि उसका भाई शौच के लिए बाहर चला गया। अब वह वापस लौटा तो देखा तो उसका भाई घर के दूसरी मंजिल के आंगन में लगे लोहे के जाल में रस्सी से फांसी के फंदे पर लटक रहा था। कमरे का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। उसके बाद आसपास के लोगों की मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया है।

कहीं फोन पर हुई बातचीत तो नहीं बनी, आत्महत्या का कारण

मृतक युवक के भाई ने बताया कि सुबह जब उसका भाई सोकर उठा तो वह सामान्य था। उसने सुबह ही किसी को फोन किया और उससे लंबी वार्ता कर रहा था। इस बीच वह शौच के लिए चला गया। उसी फ़ोन कॉल के बाद बात बिगड़ गई थी। जिससे उसके भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया है। कार्यवाहक कोतवाल विनय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है ।