Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हत्या के प्रयास में वांछित दो शातिर गिरफ्तार

हत्या के प्रयास में वांछित दो शातिर गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वांछित, इनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में थाना चंदपा पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित चल रहे 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसमे आरोपी नावेद चौहान के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 1 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नावेद चौहान उर्फ यूनुस सलीम एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है, जो पहले भी जेल जा चुका है। जिसके विरुद्ध जनपद मे हत्या का प्रयास, चोरी, आबकारी अधिनियम, आदि संगीन धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार किए गए शातिरों ने पुलिस को अपने नाम नावेद चौहान पुत्र पप्पू उर्फ यूनुस सलीम निवासी गाँव परसारा थाना चन्दपा मूल निवासी गाँव कोटा दाउदपुर थाना जवाँ अलीगढ तथा अनुज जादौन पुत्र कुंवरपाल जादौन निवासी गाँव गगंचौली थाना हाथरस जंक्शन बताए हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई सर्वेश कुमार, सिपाही रमन कुमार, विपिन कुमार शामिल थे।