Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पालिका के डम्पिंग ग्राउंड व दुकानों का डीएम ने किया निरीक्षण, जताया नाराजगी,दिए निर्देश

पालिका के डम्पिंग ग्राउंड व दुकानों का डीएम ने किया निरीक्षण, जताया नाराजगी,दिए निर्देश

हाथरस। जलेसर रोड स्थित डंपिंग ग्राउंड के पास नगर पालिका परिषद द्वारा निर्माणाधीन दुकानों एवं पुरानी गार्वेज डम्पिंग साइट में एकत्र लीगेसी वेस्ट के निस्तारण सम्बन्धी कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने तथा डंपिंग ग्राउंड पर कूडा हटाने हेतुु अतरिक्त जेसीबी मशाीनें लगाने के निर्देश दिए हैं।निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनिल कुमार ने बताया कि यहां पर कुल 133 दुकानों का निर्माण कार्य कराया जाना है। दुकानों के निर्माण कार्य हेतु टेंडर प्रक्रिया मई 2021 में की गई थी। जिसके तहत कांट्रैक्टर अमित ट्रेडर्स द्वारा दुकानों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रत्येक दुकानों का साइज 15 बाई 10 फीट है। दुकानों के बाहर 9 फीट का बरामदा बनाया जाना है। दुकानों का निर्माण मुख्य मार्ग से लगभग 50 फीट की दूरी पर किया जा रहा है जहां पर आने जाने वाले लोगों की गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। इस प्रोजेक्ट की लागत 4.35 करोड़ है जिसमें से लगभग संबंधित ठेकेदार को 70 लाख रूपये का भुगतान कर दिया गया है। दुकानों के निर्माण कार्य 31 मार्च 2022 तक पूर्ण किया जाना था। निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी में नाराजगी वक्त करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदार को निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए निर्माण को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयानुसार पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
जलेसर रोड स्थित नगर पालिका परिषद की पुरानी गार्वेज डम्पिंग साइट में एकत्र लीगेसी वेस्ट के निस्तारण सम्बन्धी कार्य के निरीक्षण के दौरान लीगेसी वेस्ट के निस्तारण हेतु कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस द्वारा धीमी गति से कराये जा रहे कार्य पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए पोकलेन मशीनों की संख्या में वृद्धि करते हुए निर्धारित टाइम लाइन के अंतर्गत वर्तमान तक कराये गये कार्यों का विवरण एवं किये जाने वाले कार्यों का विवरण प्रस्तुत करने तथा समयावधि में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को संबंधित कार्यदायी संस्था को संपूर्ण कार्य का प्रत्येक माहवार कार्य विभाजन करते हुए कार्य करवाने एवं प्रगति रिपोर्ट समय समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि संस्था द्वारा निर्धारित समय अवधि में कार्य नहीं किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा कराये जाने वाले कार्य के भुगतान मे कटौती करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. बसंत अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी जल निगम तथा अन्य संबंधित अधिकारियों कर्मचारी उपस्थित थे।