Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस कप्तान को डीजीपी ने किया सम्मानित

पुलिस कप्तान को डीजीपी ने किया सम्मानित

हाथरस। कोरोना संक्रमण काल में अपनी अहम भूमिका निभाने एवं अपराधों पर अंकुश लगाकर जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने तथा जनपद में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जनपद के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस प्रमुख द्वारा उन्हें उनके सेवा कार्यो के लिए सम्मानित किया गया है और पुलिस कप्तान को डीजीपी द्वारा सम्मानित किए जाने से पूरे पुलिस विभाग में भारी खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एवं राज्य पुलिस प्रमुख उत्तर प्रदेश मुकुल गोयल द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को जनपद में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के फैलते संक्रमण जैसे चुनौतीपूर्ण समय में सकुशल व शान्तिपूर्ण विधानसभा चुनाव-2022 सम्पन्न कराने में सराहनीय योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया है और महानिदेशक द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।