Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीआरएम ने हाथरस रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

डीआरएम ने हाथरस रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

हाथरस। उत्तर मध्य रेलवे के रेलवे स्टेशन हाथरस जंक्शन का आज रेलवे डीआरएम मोहित चंद्रा द्वारा निरीक्षण किए जाने से जहां रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियों व रेलवे स्टेशन प्रशासन में खलबली मची रही। वहीं डीआरएम को निरीक्षण के दौरान उन्हें काफी कमियां मिलीं, जिस पर उन्होने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कमियों को सुधारने के लिए निर्देशित किया गया। रेलवे डीआरएम मोहित चंद्रा द्वारा हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ घंटे तक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं को सुना। लोगों ने डीआरएम के सामने जो समस्याएं रखीं उन पर जल्द ही समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने ट्रेनों का ठहराव व ट्रेन की मांग रखी। वहीं इस मामले में समाजसेवी रामगोपाल दीक्षित ने डीआरएम मोहित चंद्रा को ज्ञापन भी सौंपा। रामगोपाल दीक्षित ने डीआरएम से कहा कि हाथरस जंक्शन स्टेशन पर सभी स्टेशनों की टिकटें मिलनी चाहिए और कई गाड़ियों का ठहराव नही है। उन सभी गाड़ियों का यहां ठहराव होना चाहिए। कई गाड़ियां अलीगढ़ से संचालित होती हैं उन्हें हाथरस से संचालित किया जाए आदि कई माँग उन्होंने डीआरएम के समक्ष रखीं। सभी मांगो को गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही करने का डीआरएम ने आश्वासन दिया है। वहीं उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए सभी तरह के इंतजाम सही रखने के लिए अधिकारियों से कहा है।