Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांव का युवक चार बच्चों की मां को बहला-फुसलाकर ले गया,पति ने लगाई पुलिस से गुहार

गांव का युवक चार बच्चों की मां को बहला-फुसलाकर ले गया,पति ने लगाई पुलिस से गुहार

सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी चार बच्चों की मां को गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जो कि नगदी एवं आभूषण तथा दो बेटों को भी साथ ले गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। कार्रवाई के लिए गुहार लगाते हुए पीड़ित पति ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह बाहर मेहनत मजदूरी करता है। उसकी शादी थाना हसायन निवासी एक युवती के साथ हिंदू रीति रिवाज से बिना किसी दान दहेज के हुई थी। उसकी पत्नी ने शादी के बाद 4 बच्चों को जन्म दिया। जिनमें दो बेटी और दो बेटे हैं । पीड़ित अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर मेहनत मजदूरी करने झज्जर हरियाणा गया था। 27 फरवरी 2022 को पीड़ित की अनुपस्थिति में पत्नी की मैं बच्चों के कहीं चली गई थी। जिसको पीड़ित ने तलाश किया इस संबंध में थाना झज्जर में 9 मार्च 2022 को शिकायत भी की थी। शिकायत करने के दूसरे दिन पत्नी बच्चों के साथ कमरे पर आ गई थी और पीड़ित अपनी पत्नी व बच्चों को साथ लेकर अपने गांव बारमऊ आ गया था ।12 मार्च की रात्रि में गांव का पड़ोसी नामजद युवक उसकी पत्नी व दोनों बेटों को बहला-फुसलाकर ले गया है तथा घर में रखे 9500 रूपए एवं सोने चांदी के जेवरात बक्से से निकालकर ले गया है आरोपितों पीड़ित की पत्नी से मोबाइल पर उसकी अनुपस्थिति में बात करता था । जब उसके परिजनों से इसकी शिकायत की तो वह झगड़ा करने को तैयार हो गए। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाए।