Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आजादी में भारतीय वैज्ञानिकों का अविस्मरणीय योगदान-सीडीओ़

आजादी में भारतीय वैज्ञानिकों का अविस्मरणीय योगदान-सीडीओ़

फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल सिरसागंज में आजादी के अमृत महोत्सव के परिपेक्ष्य में एक दिवसीय वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह, उप जिलाधिकारी सिरसागंज विवेक मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सिरसागंज कमलेश कुमार, थाना प्रभारी सिरसागंज मोहम्मद खालिद, जिला समन्यवक अश्वनी कुमार जैन, निदेशक संजय शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान एवं गंगा नदी पर नाटिका की प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के मॉडलों, पोस्टरों का अवलोकन करने के साथ भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को श्रवण किया। कार्यक्रम में सीडीओ चर्चित गौड़ ने सभी विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए विज्ञान की तकनीक के विषय में समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों के मॉडल की प्रशंसा करते हुए बाल वैज्ञानिकों को अधिक से अधिक भारतीय वैज्ञानिकों के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। उन्होंने बताया कि आजादी में भारतीय वैज्ञानिकों का अविस्मरणीय योगदान रहा है। आजादी के बाद भी भारतीय वैज्ञानिकों ने देश को नवाचार प्रदान करके उन्नति के शिखर पर अग्रसर किया है। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार जैन एवं मोहम्मद दिल शरीफ ने किया। कार्यक्रम में अरविन्द कुमार राजपूत, देव शरण आर्य, देश दीपक गुप्ता, सुखेन्द्र यादव, सुशील कुमार यादव, पदम सिंह, अशोक कुमार, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, शिवम कुमार,राघव सिंह, सुरजीत सिंह, कु आशिका, अर्शी, स्वाति , नेहा, शिवांगी, शिवानी, पूनम एवं समस्त विद्यालय परिवार आदि उपस्थित रहे ।