Saturday, April 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डॉक्टरों को मिली सफलता, ऊंचाहार सीएचसी में पहली बार कराया गया शल्य प्रसव

डॉक्टरों को मिली सफलता, ऊंचाहार सीएचसी में पहली बार कराया गया शल्य प्रसव

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। अब चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार बुधवार को एक नए अध्याय से जुड़ गया है। वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा ऊंचाहार सीएचसी में पहली बार एक प्रसूता का शल्य प्रसव को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया है।यह कार्य वरिष्ठ सर्जन डा. महमूद अख्तर के नेतृत्व में हुआ है। क्षेत्र के हसनगंज निवासी सुरेंद्र कुमार की पत्नी रानी देवी को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी लाया गया था। जब सीएचसी में डाक्टरों ने प्रसूता को देखा तो गर्भ में शिशु तिरछा था। जो बिना शल्य क्रिया के प्रसव संभव नही था। उसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रसूता के परिजनों की सहमति से यहीं पर सर्जरी का निर्णय लिया गया। परिणामस्वरूप डा. अख्तर के नेतृत्व में डा. अरुण सागर , डा. निधि चौरसिया आदि की टीम ने मिलकर सीएचसी में ही शल्य क्रिया को अंजाम दिया। सफलता पूर्वक आपरेशन संपन्न होने के बाद सीएचसी स्टाफ ने आपस में खुशी व्यक्त करते हुए एक दूसरे को बधाई दी है। सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज शुक्ल ने भी साथी चिकित्सकों के कार्य को सराहा है। ऊंचाहार सीएचसी में शल्य प्रसव की यह पहली सर्जरी है ।