रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। युवाओं के लिए अप्रैल का महीना बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है। बता दें कि तकनीकी शिक्षा में निपुण युवाओं के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली अप्रैल के पूरे माह भर में रोजगार मेले का अयोजन करेगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में माह अप्रैल में होने वाले केंपस ड्राइव/शिशिक्षु मेला के पूरे माह का कैलेंडर जारी किया गया है। जिसमें *दिनांक 3 अप्रैल 2022* को मदरसन सुमी कंपनी गुजरात की जिसमें 50 महिला एवं 50 पुरुषों की आवश्यकता है। वेतन लगभग 13800 ₹ मिलेंगे,*दिनांक 5 अप्रैल 2022* को हीरो मोटोकॉर्प हरिद्वार की कम्पनी आएगी। जिसमें 200 लड़कियों की आवश्यकता है। इसमें भी वेतन लगभग ₹13600 प्रति माह की दर से मिलेंगे। *दिनांक 21 अप्रैल 2022* को शिशिक्षु एक्ट 1961 के अंतर्गत कुल 8 पदों की रिक्तियां हैंं, जिसमें 7000 से 7700 सौ रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। यह भर्ती स्थानीय होगी तथा *दिनांक 28 अप्रैल 2022* साधु फोर्जिंग लिमिटेड फरीदाबाद की कंपनी में 30 कार्मिको की आवश्यकता है, इसमें प्रत्येक माह ₹10500 दिए जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी के द्वारा कंपनी में लागू अन्य सुविधाएं जैसे कैंटीन, वर्दी,जूता,नाइट शिफ्ट,अटेंडेंस भत्ता,प्रोत्साहन भत्ता भी देय होगा यह भर्ती पूर्णतः नि:शुल्क है। आईटीआई उत्तीर्ण सभी ट्रेड के अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त दिनांक को प्रातः 9:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक साक्षात्कार/लिखित परीक्षा में प्रतिभाग कर चयन प्राप्त कर सकते हैं।यह जानकारी अवधेश कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई रायबरेली द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी गई है।