Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गर्मी के चलते समस्त हैण्डपम्पों को दुरस्त रखने के निर्देश

गर्मी के चलते समस्त हैण्डपम्पों को दुरस्त रखने के निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनहितैशी योजनाओं के सम्बन्ध में कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जल निगम अधिशाषी अभियन्ता मुकेश सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी के चलते जनपद के समस्त हैण्डपंप दुरस्त रहे, कहीं किसी प्रकार की पानी की समस्या नही होनी चाहिए, जिलाधिकारी ने कहा कि अगर जनता द्वारा हैण्डपंप खराब आदि की शिकायत प्राप्त होती है तो जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारी की तय की जायेगी। इसके लिए अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करें कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर पता कर कहीं कोई हैण्डपंप खराब है या रिबोर योग्य है उसको समय से दुरस्त करा दिया जाये। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न होने पाये। वहीं जिलाधिकारी ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 महेन्द्र जतारया एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त को निर्देशित किया कि 12 से 14 वर्ष के छूटे हुए बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने हेतु एक प्लान बनाकर टीकाकरण करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र में प्रतिदिन 100-100 टीकाकरण अवश्य लगाये जाये। वहीं जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वृद्धावस्था पेंशन में सत्यापन का कार्य प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा किया जाये, इसके लिए एक प्लान बनाकर शत प्रतिशत सत्यापन का कार्य पूर्ण किया जाये। जिससे कि गरीब जनता को योजना का लाभ मिल सके। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अतिरिक्त मजिस्टेªट साक्षी शर्मा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।