Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता फोटो पहचान पत्र सहित अन्य कोई भी फाटोयुक्त पहचान पत्र मान्य होगा

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता फोटो पहचान पत्र सहित अन्य कोई भी फाटोयुक्त पहचान पत्र मान्य होगा

कानपुर देहात। सहायक रिटर्निंग आफिसर/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गरिमा सिंह ने सर्वसाधारण की जानकारी हेतु सूचित किया है कि 28 कानपुर फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से द्विवाधिक निर्वाचन-2022 से सम्बंधित मतदान दिनांक 09.04.2022 को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक सम्पन्न होना है। उक्त निर्वाचन हेतु मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदान दिवस से 48 घण्टे पूर्व 28- कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के अर्न्तगत की सीमा में कोई बाहरी व्यक्ति जो मतदाताओं को प्रभावित कर सकता है. प्रवेश नहीं करेगा। मतदान दिनांक 09.04. 2022 को मतदान के दौरान मतदाताओं की पहचान करने/सत्यापन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता फोटो पहचान पत्र सहित अन्य कोई भी फाटोयुक्त पहचान पत्र मान्य होगा। उक्त के अतिरिक्त सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा निर्गत पहचान पत्र भी मान्य होंगे।