Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत 7 अप्रैल 2022 को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कस्बा ऊंचाहार में मोबाइल की दुकान में हुई चोरी के संबंधित व बाबूगंज बाजार में ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी के संबंध में पंजीकृत मुकदमा के अपराध से संबंधित अभियुक्तगण चंद्रेश कुमार गौतम उर्फ साहब पुत्र रामसुमेर गौतम, निवासी ग्राम मनार थाना मानिकपुर,जनपद प्रतापगढ़ तथा लोकईयापुर अस्थवा संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़, लालजी सोनकर उर्फ लल्ला पुत्र, रामलखन सोनकर, निवासी ग्राम लालाबाजार, थाना मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़ सोहनलाल पुत्र बिरजू निवासी, ग्राम पनगो, थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ व अनुपम सरोज उर्फ बिहारी पुत्र सुग्गा सरोज, निवासी बिदासिन थाना कुंडा, जनपद प्रतापगढ़ को पूर्व में पंजीकृत मुकदमा के आधार पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से अवैध शस्त्र, मोबाइल और ज्वेलरी की बरामदगी हुई जिनके आधार पर उन्हें गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
गिरफ्तार हुए अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा बाजारों में घूमकर दिन में पहले रेकी की जाती है तथा रात को मौका पाकर सेंध लगाकर/शटर तोड़कर चोरी कर लेते थे। उन्होंने बाबूगंज बाजार के ज्वेलरी की दुकान में कुछ नकदी व जेवर चुरा ले गए थे तथा मोबाइल की दुकान से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि चोरी के माल को आपस में बात कर हम सभी आपस में अपना खर्च चलाते हैं। उन्होंने बताया कि इस पूर्व में किए गए चोरी के सामान को बेचने के लिए वह गए हुए थे लेकिन किसी कारणवश वह माल बिक नहीं सका और क्षेत्र में दोबारा चोरी करने की योजना बना रहे थे उसके पहले ही पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया।
पकड़े गये आरोपियों के पास से 36 अदद मोबाइल फोन (अलग अलग कंपनियों के), 06अदद पायल, 2 अदद तमंचा व जिंदा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त चंद्रेश कुमार गौतम तथा सोहनलाल के कब्जे से), 1 अदद तमंचा व जिंदा कारतूस 315 बोर (लालजी सोनकर के कब्जे से), 2 अदद सब्बल लोहे के, 2 अदद पेशकश, 2 अदद टार्च, 02 अदद चाबी के गुच्छे बरामद किये गये।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली ऊंचाहार से प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह, उपनिरीक्षक उमा अग्रवाल, उपनिरीक्षक अजय यादव, मुख्य आरक्षी राधे कृष्ण पांडे, संतोष कुमार, आरक्षी सुहैल अंसारी, योगेश मिश्रा, विप्लव तथा चालक होमगार्ड अभय पाल शामिल रहे।