Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डा. हैनीमैन जयन्ती 10 को

डा. हैनीमैन जयन्ती 10 को

हाथरस। होम्योपैथिक मैडीकल एसो. ऑफ इण्डिया की मीटिंग में डा. रवि चौधरी एवं डा. राकेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया है कि 10 अप्रैल को बीबीसीएन रॉयल, घास मण्डी पर सायं 6 बजे से डा. हैनीमेन जयन्ती (विश्व होम्योपैथी दिवस) का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डा. पंकज त्रिपाठी सदस्य हौम्योपैथी चिकित्सा बोर्ड उ.प्र. होंगे। विशिष्ट अतिथि डा. अशोक चौहान होम्योपैथीक चिकित्साधिकारी एवं प्रोफेसर डा. इन्दु वार्ष्णेय आर.डी. गर्ल्स कॉलेज होंगे। इस आयोजन में आगरा, अलीगढ़, हाथरस, नोयडा एवं दिल्ली से होम्योपैथिक चिकित्सा से जुडे विशेषज्ञ व इस क्षेत्र में लम्बे समय से जुड़ी प्रतिभायें शामिल होंगी एवं होम्योपैथी फार्मेसी क्षेत्र से भी बीजल फार्मा, बैक्शन, लॉर्ड एवं न्यू लाइफ जैसी कम्पनियां भी अपनी सहभागिता दंेंगीं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डा. पवन पारिक होंगे। इनका विषय होगा सर्जीकल चिकित्सा में होम्योपैथी दवाओं का रोल।
इस दौरान डा. राजीव लोचन उपाध्याय, डा. संदीप गहलौत, डा. इन्द्र वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे।