Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हनुमान जन्मोत्सव पर धूमधाम के साथ निकाली शोभायात्रा

हनुमान जन्मोत्सव पर धूमधाम के साथ निकाली शोभायात्रा

सिकंदराराऊ, हाथरस। श्री हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा-भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मोहल्ला नौखेल स्थित हनुमान मंदिर से नगर में विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष एवं भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के ब्रज प्रांत संयोजक विपिन वार्ष्णेय ने हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना करके तथा फीता काटकर किया । इस दौरान श्री वार्ष्णेय ने कहा कि वीर हनुमान अपने भक्तों के सभी प्रकार के संकट और कष्टों को दूर करते हैं। उनकी पूजा-अर्चना करने से मनुष्य की सारी विपदा दूर हो जाती हैं और सब का कल्याण होता है।
शोभायात्रा में जय वीर हनुमान, जय-जय बजरंगबली एवं जय श्री राम के जयकार से पूरा नगर गुंजायमान होता रहा। निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान पूरा नगर केसरिया पताका से पट गया। ढोल, नगाड़ा और गाजे-बाजे से निकाले गए शोभा यात्रा में श्री हनुमान का आकर्षक स्वरूप रथ पर विराजमान था। जिसके साथ चल रहे उत्साही श्रद्धालुओं द्वारा जय-जय हनुमान,अंजनी के पुत्र वीर हनुमान के जयकार लगाए रहे थे। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुष और बच्चों ने सहभागिता की । मेला में अनेक मनमोहक झांकियां शामिल थीं तथा विभिन्न देवी-देवताओं के स्वरूप अपने नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर शोभायात्रा को भव्यता प्रदान कर रहे थे।
इस अवसर पर विपिन वार्ष्णेय, आयोजक भगवती प्रसाद माहौर, प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया, विकास वार्ष्णेय, धीरज वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय, हेमंत माहेश्वरी, देवेंद्र गुप्ता, दीपक सक्सेना, मीरा माहेश्वरी, किशोर कुमार पंडा, खिल्लो वार्ष्णेय, राजू सूफी, संदीप बाल्मीक, पंकज वार्ष्णेय मौजूद रहे।