Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में नहीं आये अधिकारी

क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में नहीं आये अधिकारी

हमीरपुुरः सत्येन्द्र कुमार। मुस्करा विकासखंड के सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के प्रतिभाग ना किए जाने पर उपस्थित सदस्यों ने जमकर हंगामा काटा एवं उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने की मांग की सदन में आक्रोशित सदस्यों को क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष ने बमुश्किल शांत कराया और अगली बैठक में गैरहाजिर अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर जिलाधिकारी को कार्यवाही हेतु भेजे जाने का आश्वासन दिया।
क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष मुस्करा वीर नारायण सिंह राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम खंड विकास अधिकारी गोपाल यादव ने मनरेगा के पिछले बजट के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। जिसकी पुष्टि की गई, अन्नपूरक लेबर बजट एवं कार्य योजना पर विचार किया गया, राज्य वित्त एवं 15वें वित्त योजनाओं के अंतर्गत कराए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं अगले अन्न पूरक बजट पर विचार किया गया। जिला पंचायत सदस्य सुनीता करन सिंह राजपूत ने अन्ना पशुओ एवं खाद्य की मारामारी का मुद्दा उठाया।
उन्होंने बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि दलहन व तिलहन की बुवाई का कार्य क्षेत्र में इस समय तीव्र गति से चल रहा है। किंतु किसानों को समितियों में डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। किसान दर-दर भटकने को विवश है, साथ ही गांवो में अन्ना पशु छुट्टा घूम रहे हैं। उन्हें गौशालाओं में नहीं रखा जा रहा है। जिससे किसानों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप, रेखा देवी, ममता देवी, भानु प्रताप सिंह, डिल्लीपति, प्रमोद कुमार, विक्रम सिंह, एवं ग्राम प्रधान सिद्ध गोपाल अनुरागी, महेंद्र प्रताप सिंह अहिरवार, राम कुमार शुक्ला, भूपेंद्र सिंह ने सदन को बताया कि नमामि गंगे पेयजल योजना के तहत गांवो में सीसी सड़कों एवं खड़ंजो को खोदकर पाइप लाइनें बिछाई गई थी। जिससे गांव के रास्ते दलदल में तब्दील हो गए हैं, लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है, संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा ध्वस्त की गई सड़कों एवं रास्तों को आज तक ठीक नहीं कराया गया। जिससे गांव की हालत बदहाल हो गई है, सीसी सड़कें एवं रास्तों को जल्द से जल्द ठीक कराए जाने की मांग सदस्यों ने की हैं। बैठक में जहां जिला स्तरीय अधिकारियों के ना आने पर सदस्यों ने हंगामा काटा। वही स्थानीय विद्युत विभाग जलकल पुलिस विभाग बाल विकास परियोजना से कोई भी कर्मचारी के प्रति भाग ना किए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की।
बैठक में 68 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में 54 ही सदस्य मौजूद रहे। लगभग 2 दर्जन ग्राम प्रधानों सहित खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डा. रतन सिंह राजपूत, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता बृजमोहन पटेल एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल एवं ब्लांक के समस्त ग्राम पंचायत सचिव कर्मचारी मौजूद रहे। अंत में ब्लांक प्रमुख वीर नारायण सिंह ने सभी आगंतुक सदस्यों एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की।