Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की प्रदेश महामंत्री का हुआ भव्य स्वागत

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की प्रदेश महामंत्री का हुआ भव्य स्वागत

कानपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा उत्तर प्रदेश के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री की पुत्रवधू को सामाजिक एवं राजनीतिक सक्रियता को देखते हुए निर्मला यादव को प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया गया। इस मौके पर पूर्व पिछड़ा राज्य आयोग सदस्य एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला यादव महासभा प्रभा यादव ने नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री निर्मला यादव को जिम्मेदारी देते हुए संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से कार्य करने की बात कही। वहीं प्रदेश अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव के द्वारा श्यामनगर स्थित होटल एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम कर सभा आयोजित की। प्रदेश अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव ने बताया कि 18 नवंबर को पूरे प्रदेश में रेजांग ला से लाई गई वीर शहीदों की मिट्टी को कलश में रखकर वीर शहीदों के सम्मान में प्रदेश भर में शहीद रथ के माध्यम से ससम्मान ले जाया जाएगा। जिसमें गांव ब्लॉक तहसील और जिसमें शहीद रथ पर पुष्पों की वर्षा कई जिलों एवं तहसील ब्लाक स्तर पर क्षेत्रीय आम जनमानस के द्वारा की जाएगी तथा जिलास्तर पर सम्मान पूर्वक शहीदों की शौर्य गाथा महासभा के द्वारा जन जन तक पहुंचाई जाएगी।प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से की जा रही माँग अहीर रेजिमेंट को जल्द बनाया जाए जिससे महासभा के द्वारा एवं सर्व समाज के साथ हमारा हक अहीर रेजिमेंट हमें मिलना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभा यादव, प्रमोद यादव, कप्तान सिंह यादव, निर्मला यादव, आशा यादव, ममता यादव, सपना यादव, श्वेता यादव, प्रशांत यादव, शिखर प्रताप सिंह, चेतन यादव सहित काफी संख्या में महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।