Tuesday, April 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्री बालाजी मंदिर में मनाया गया हवनोत्सव

श्री बालाजी मंदिर में मनाया गया हवनोत्सव

सरसौल/कानपुर। श्री बालाजी सरकार मंदिर में 31वां सवामनी हवनोत्सव पूरी भव्यता से मनाया गया। मंदिर में स्थापित विराट यज्ञकुंड में कुशल आचार्यों की देखरेख में भक्तों ने सवामनी हवन सामग्री में हवन किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व कैबिनेट मंत्री राकेश सचान एवं पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मत्था टेका।
मंदिर समिति के महामंत्री सन्तोष अग्रवाल ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सिद्ध श्री बालाजी मंदिर में सवामनी हवनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें भजन-कीर्तन एवं सवामनी भोग का आयोजन सिद्ध श्री बालाजी मंदिर के परिसर में भव्यता से किया गया। जिसमें श्रंगार दर्शन, छप्पन भोग, हवन उत्सव, सवामनी भोग, आरती व सवामनी महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तों ने श्री बालाजी सरकार के दर्शन किए। मंदिर परिसर में श्री श्यामा जी सखा मण्डल कानपुर के तत्वावधान में 26वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 60 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर श्रीबालाजी परिवार सेवा मण्डल से हरीश माखीजा, सुरेन्द्र गुप्ता, जय शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सन्तोष, अनूप शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, सिद्धार्थ गुप्ता, प्रहलाद दास, श्रीनाथ जालान, साजन गुप्ता, पदम् कुमार मनोज सेंगर सहित मन्दिर पुजारियों में विकास मिश्र, उदित तिवारी, सत्येंद्र मिश्र, प्रमोद झा, चंद्रेश गिरी महाराज सहित पंकज मिश्र, रिंकू तिवारी, मोनू, अमन गुप्ता, अंकित तिवारी सहित समस्त कार्यकरिणी सदस्य मौजूद रहे।