Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नाली पर दबंगों ने किया कब्जा, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नाली पर दबंगों ने किया कब्जा, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संतकबीरनगर। सेमरियावां विकास खण्ड के अन्तर्गत बत्सी बत्सा गांव के लोगों ने प्रधान प्रतिनिधि योगेंद्र जायसवाल के नेतृत्व मे पड़ोसी गांव कैथवलिया के निवासी दबंगों द्वारा गांव की बहती हुई पुराने नाली को पाट कर के मिला लिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन कर विरोधियों के खिलाफ कार्यवाही कर नाली को कब्जा मुक्त कराने की मांग प्रशासन से की है। गांव के प्रधान प्रतिनिधि योगेन्द्र जायसवाल, संदीप कुमार, श्री चन्द, इंन्दल प्रसाद, संतोष कुमार, राम लखन, तुफानी प्रसाद, राजाराम, राम केवल, राजेंद्र प्रसाद, जवाहर, संतराम, लीला वती, कुसुम, कान्ती देवी, शीला देवी, अन्तू देवी, इन्द्रावती, केवला देवी, माधुरी आदि लोगो ने बताया कि गांव के हजारों लोगों का पानी इसी नाले से होकर गांव के बाहर स्थिति पोखरे मे गिरता है। कल रात मे कैथवलिया गांव निवासी इकबाल, इजहार व अख्तर पुत्र अज्ञात द्वारा रात मे जे सी बी चलवा कर नाली को पाट कर खेत मे मिला लिए है जिससे पूरे गांव का पानी अवरुद्ध हो गया है। ग्रामीणों ने बताया की यदि प्रशासन हमारी समस्या का समाधान नही करता है तो हम लोग तहसील प्रशासन के खिलाफ जिले पर धरना प्रदर्शन करेंगे।