Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेडिकल छात्राओं ने रैली निकाल एड्स के प्रति किया जागरूक

मेडिकल छात्राओं ने रैली निकाल एड्स के प्रति किया जागरूक

कानपुरः अवनीश सिंह। मझावन रोड के हरदौली-रमईपुर स्थित विमला नर्सिंग फॉर्मेसी कॉलेज की छात्राओं ने ‘वर्ल्ड एड्स डे’ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे सप्ताहिक आयोजनों के तहत तीसरे दिन किदवई नगर पिंक चौकी से साइट न0 1 चौराहे तक एक जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली के माध्यम से जानलेवा एड्स बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘एड्स जानलेवा तो है लेकिन इससे बचा जा सकता है।’ यह भी बताया कि ब्लड ट्रांसफ्यूजन की किसी भी स्थिति में पूरी सावधानी बरतनी चाहिये। अगर किसी को एड्स से संक्रमित होने की आशंका हो तो बेझिझक बिना देर किये योग्य चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिये।इस मौके पर डॉ0 अजीत सिंह ने बताया कि संस्थान, एच आई वी / एड्स के उन्मूलन की दिशा में निरन्तर कार्य कर रहा है और भयानक बीमारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने का कार्य जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से कर रहा है।
इस मौके पर प्राचार्या रानी बाला सिंह, रामू यादव, अभय सचान, मनीष राज गोयल, डॉ0 अनमोल गुप्ता सहित अनेक छात्रायें मौजूद रहीं।