Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगजनों को बाँटे गये कृत्रिम उपकरण

दिव्यांगजनों को बाँटे गये कृत्रिम उपकरण

बांदा। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित इण्टर कॉलेज महोखर में दिव्यांगजनों को सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों एवं विद्यालय के बच्चों से कहा कि कृत्रिम उपकरण एवं ट्राई साइकिल का वितरण किया जा रहा है, इससे आपको अपने जीवन यापन करने में सुविधा मिलेगी।
इस मौके पर उन्होंने दिव्यांगजनों को जीविकोपार्जन हेतु छोटे-छोटे स्वरोजगार करने के लिए सुविधानुसार लोन की व्यवस्था कराये जाने हेतु एक कैम्प का अयोजन जी0एम0डी0आई0सी0 व लीड बैंक मैनेजर के सहयोग कराये जाने के निर्देश जिला दिव्यांगजन सशाक्तिकरण अधिकारी को दिये। उन्होंने दिव्यांगजनों को स्वरोजगार हेतु लोन की सुविधा सहित आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण भी दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने दिव्यांगजनों से कहा कि जो लोग स्वरोजगार हेतु लोन लेना चाहते हों वह अपना आवेदन जिला दिव्यांगजन अधिकारी को उपलब्ध करायें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने स्वयं 36 ट्राई साइकिल एवं दृष्टि दिव्यांग बच्चों को 8 स्मार्ट केन (चार्जर सहित) तथा एक व्हील चेयर का वितरण किया। उन्होंने दृष्टिबाधित बच्चों के खेल-कूद हेतु सामान तथा मैदान की व्यवस्था भी कराये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उप निदेशक दिव्यांगजन विभाग, राज बहादुर, नेत्र चिकित्सक डॉ0 एस0 के0 गुप्ता, जिला दिव्यांजन अधिकारी अभिषेक चौधरी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।