Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महावीर स्टडी स्टेट में उत्कृष्ट विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

महावीर स्टडी स्टेट में उत्कृष्ट विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

जन सामना संवाददाताः महराजगंज रायबरेली। तहसील क्षेत्र के हैदर गढ़ मार्ग स्थित महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सीनियर विंग में बच्चों ने मीटर ब्रिज, डिफ्रेक्शन ऑफ लाइट ग्लोबल फॉर्मिंग एनर्जी रिशोसैज रेन वाटर क्लीनर रोबोट तथा जूनियर वीक में स्वच्छ भारत अभियान, ब्यूटी ऑफ नेचर दहेज प्रथा, बाल विवाह, गोरक्षा, एंबुलेंस, जीएसटी लोन ताजमहल हाउस वाटर डिस वर्जन तथा प्राइमरी विंग में स्कूल विलेज लाइफ लैंप फैन वाइल्ड को प्रदर्शनी में दर्शाया। डॉक्टर आरपी सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष रसायन विभाग फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज रायबरेली तथा अवधेश बहादुर सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायबरेली ने बच्चों के बनाए मॉडल देखे तथा इनके प्रयास की सराहना की। बच्चों को अपने – अपने विषय पर गहरी पकड़ थी, सभी ने बच्चों के द्वारा अंग्रेजी में लगाई गई प्रदर्शनी की तुलना अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्कूल से करते हुए इसे अद्वितीय माना। प्रबंधक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश बहादुर सिंह एवं डॉक्टर आरपी सिंह ने प्रत्येक बच्चे के मॉडल को देखा उनके द्वारा बोले गए। विषय को बड़ी गहनता से सुना तथा प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि बच्चों के द्वारा उच्च स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर इतिहास रचा गया। प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने कहा कि बच्चों में विज्ञान प्रदर्शनी जैसे क्रियात्मक कार्य अत्यंत आवश्यक हैं, जिन्हें प्रतिवर्ष विद्यालय कराता है। सभी अध्यापकों अभिभावकों स्टाफ एवं बच्चों को विज्ञान प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु बधाइयां दी इस अवसर पर गिरजा शुक्ला , राजीव मिश्रा , विवेक सिंह, सरिता सिंह , विवेक सिंह, नीरू बाजपेई, मंजू सिंह, अनुपम, लक्ष्मी, ज्योति जयसवाल, शालिनी सिंह, फातिमा, साधना, ज्योति सिंह, आलोक, अभिषेक, राज किशोर, आलोक, अमित सिंह, सुमन बहादुर, सौरभ श्रीवास्तव , सुरेंद्र, प्रशांत आदि का विशेष योगदान रहा।