Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नव वर्ष पर उमढ़ेगी भीड़, हांपेंगी धर्मनगरी की व्यवस्थाएं

नव वर्ष पर उमढ़ेगी भीड़, हांपेंगी धर्मनगरी की व्यवस्थाएं

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कान्हा के चरणों में नए साल का आगाज करने को लोगों की भीड़ उमढ़ेगी। अभी से आश्रम, होटल, धर्मशाला में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में लोग अपने परिचितों और रिश्तेदारों के यहां भी ठहरेंगे। इसके अलावा एनसीआर व आसपास के राज्यों से लोग अपने वाहनों से आते हैं और वापस लौटते हैं, ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रशासन को जूझना पड़ता है। हालांकि ऐसे अवसरों पर जिला प्रशासन यातायात व्यवस्था को लेकर अलग से ट्रैफिक प्लान लागू करता है। बावजूद इसके कई तरह की समस्याएं बनी रहती हैं। इस अवसर पर सबसे ज्यादा भीड़ का दबाव वृंदावन में रहता है।
कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में स्थित विश्वविख्यात ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल मंदिर के प्रबंधन ने नव वर्ष पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपील में मंदिर के प्रबंधन ने कहा कि मंदिर परिसर में 25 दिसंबर से लेकर पांच जनवरी तक आने वाले सभी श्रद्धालुगण सावधानी पूर्वक आएं और अगर संभव हो सके तो वह अपने साथ किसी वृद्ध, दिव्यांगजन, बीमार व छोटे बच्चों को साथ न लाएं। वहीं बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन ने कहा है कि बांके बिहारी मंदिर परिसर के समीप जूते और चप्पल पहन कर न आएं। मंदिर प्रबंधन के द्वारा नगर निगम और पुलिस प्रशासन के सहयोग से जो जूता घर बनाए गए हैं। वहीं वह अपने जूते चप्पलों को उतारकर आएं। कोई भी श्रद्धालुगण अपने साथ कोई भी कीमती चीज लेकर मंदिर परिसर में न आएं। वहीं उन्होंने कहा है कि सभी श्रद्धालु, जेब कतरों, चेन स्नेचर, मोबाइल चोरों से सतर्क रहें, सावधान रहें। कोई भी श्रद्धालु मंदिर के आसपास के रास्तों पर खड़े होकर सेल्फी और फोटो न लें, क्योंकि इसके कारण ही सड़कों पर भीड़ लग जाती है और श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से व्यवस्था बनाने व अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की है।