Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लड्डू गोपाल को साथ लेकर वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ रही संख्या

लड्डू गोपाल को साथ लेकर वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ रही संख्या

⇒वृंदावन के साधु संतों बाले श्रद्धा तो ठीक है, पर दिखावा न करें
⇒जूता घर में रखे लड्डू गोपाल का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुरू हुई बहस
मथुरा। धर्म नगरी वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं ने ऐसे श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ रही है जो अपने लड्डू गोपाल को साथ लेकर आते हैं। लड्डू गोपाल बाल स्वरूप हैं और उनके पूजा पाठ का विधान भी उसी अनुरूप है। हर समय लड्डू गोपाल को साथ रखने से लोगों की भक्ति भी उजागर होती है और ऐसे श्रद्धालु लोगों के लिए आकर्षण भी बनते हैं। वहीं इसे लेकर धर्म नगरी में एक नए तरीके की बहस शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर लड्डू गोपाल के जूता घर में रखे होने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह बहस तेज हुई है। हालांकि इस फोटो को लेकर कोई कुछ ठीक से कह नहीं पा रहा है और पुष्टि भी नहीं कर रहा है बावजूद इसके फोटो ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। शनिवार की देर शाम से सोशल मीडिया के जरिए यह फोटो वायरल हो रही है। जिसमें दिखाया जा रहा है, कि जन जन के आराध्य और बाल रूप में पूजे जाने वाले ठाकुर लड्डू गोपाल जूते घर में बैठे हुए हैं। जिसको लेकर के वृंदावन नगर के कई संभ्रांत लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर टिप्पणियां की जा रही हैं और इसे गलत बताया जा रहा है। कई लोग इस पर नाराजगी भी जता रहे हैं।