Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 10 हजार मानदेय से संतुष्ट नहीं शिक्षामित्र

10 हजार मानदेय से संतुष्ट नहीं शिक्षामित्र

⇒शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
⇒धरना प्रदर्शन कर निकाली स्वाभिमान बचाओ रैली
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले जनपद मथुरा के शिक्षा मित्रों ने जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया। शिक्षा मित्र स्वाभिमान बचाओ रैली निकाल कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी मथुरा को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष खेम सिंह चौधरी ने कहा कि 22 सालों से शिक्षा मित्र बेसिक शिक्षा विभाग में अल्प मानदेय पर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में उन्हें 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है, जबकि उनके साथी अध्यापकों को 60 से 70 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है। महंगाई के दौर में शिक्षामित्रों का मात्र 10 हजार मानदेय में परिवार का गुजारा होना मुश्किल हो रहा है। भाजपा सरकार का प्रदेश में दूसरा कार्यकाल चल रहा है लेकिन अभी तक शिक्षा मित्रों की समस्याओं पर सरकार ने कुछ नहीं किया है। यदि सरकार शिक्षा मित्रों की मांगों को नहीं मानती है तो प्रदेश के सभी शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले 11 और 12 जनवरी को लखनऊ में शिक्षा मित्र स्वाभिमान रैली निकालेंगे। संघ के महामंत्री मुंफिस अली ने शिक्षा मित्रों को नियमावली में संशोधन करके समायोजित करने की माग की।