Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने फीता काटकर नए कार्यालय का किया उद्घाटन

जिलाधिकारी ने फीता काटकर नए कार्यालय का किया उद्घाटन

जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव । जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट कंपाउण्ड की पुरानी बिल्डिंग में वापस आ गया है। नववर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नए जिलाधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर कार्यालय कक्ष का उद्घाटन किया और उत्साह व उमंग के साथ नए कार्यालय में प्रवेश किया। जिलाधिकारी ने नए कार्यालय में उपस्थित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें लगन व ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उद्घाटन में अपर जिलाधिकारी योगानंद पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, मुख्य कोषाधिकारी संतोष कुमार कुशवाहा सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके पश्चात जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड मथुरा की दुग्ध उपार्जन वृद्धि हेतु बैठक ली, जिसमें प्रधान प्रबन्धक दुग्ध संघ मथुरा हृदेश यादव द्वारा जनपद में कार्यरत दुग्ध समितियों, दुग्ध उपार्जन एवं पोरर सदस्यों के लक्ष्यों के सापेक्ष पूर्ति से अवगत कराया गया। अध्यक्ष दुग्ध संघ मथुरा रनवीर सिंह द्वारा जनपद में दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद शीघ्र ही बनाये जाने हेतु आश्वस्त किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दुग्ध उत्पादकों को सरकार के अन्य विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लाभान्वित कराने, दुग्ध उपार्जन में वृद्धि करने एवं जनपद के तहसीलों तथा विकास खण्डों में मिल्क पार्लर, मिल्क बूथ बनाने के लिए निर्देशित किया गया। दुग्ध संघ मथुरा की प्रबन्ध कमेटी के सदस्य एवं प्रतिनिधि राजवीर सिंह , सदस्य मल्ल सिंह, सदस्य सुखवीर सिंह, सदस्य राजपाल सिंह, सदस्य तथा समस्त फील्ड स्टाफ दुग्ध संघ मथुरा उपस्थित रहे ।