Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टप्पेबाजी की झूठी सूचना देने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

टप्पेबाजी की झूठी सूचना देने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। मामला बीती रात 01 जनवरी का है, जब देर रात कैफ निवासी शिवनगर खदरा जनपद लखनऊ जो कि एक बिस्किट डिलीवरी बॉय है, उसने थाना सलोन पर सूचना दी कि वह जनपद इलाहाबाद से बिस्किट डिलीवरी करके आ रहा था, कि तभी लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़ के पास दो लोगों ने उससे लिफ्ट मांगी तो उसने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया था। रास्ते में हवेली रेस्टोरेंट के पास दोनों ने पिकप ड्राइवर से कहा रुको चाय पीना है। जब चाय पी रहे थे, उसी दौरान एक काली सफारी गाड़ी उसकी पिकप गाड़ी के आगे आकर कुछ देर के लिए रूकी। इसके बाद दोनों व्यक्तियों ने कहा कि उनकी गाड़ी आ गई है और वह दोनों चाय का पैसा देकर काली सफारी में चले गए। जब पिकप ड्राइवर चाय का पैसा देकर अपनी गाड़ी पर पहुंचा तो देखा कि उसकी गाड़ी में रखे पैसे नहीं हैं। इस बात की सूचना उसने फोन से पुलिस को दीए प्राप्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि उपर्युक्त प्रकरण की गंभीरता से जांच करते हुये आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज इत्यादि चेक किए गये हैं। जिसकेे बाद प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुये नियमानुसार जांच एवं अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है। जिसमें सलोन क्षेत्राधिकारी अमित सिंह के नेतृत्व में कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज थाना सलोन व सर्विलांस, एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना सलोन पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या से सम्बंधित अभियुक्तगण 1.मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद रईस निवासी शिव नगर खदरा थाना मदेयगंज जनपद लखनऊ 2.रजत शुक्ला पुत्र राजेश शुक्ला निवासी शिव नगर खदरा थाना मदेयगंज जनपद लखनऊ को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान अभियुक्त रजत शुक्ला के कब्जे से 25000/-रुपये और मोहम्मद कैफ के कब्जे से 1,65,000/- रुपये बरामद किये गये। जिनके विरूद्ध थाना सलोन पर विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि वे दोनों जुआं खेलने के आदी थे और उन्हें एक बाइक खरीदनी थी। पैसों की व्यवस्था न हो पाने के कारण हमने ऐसी टप्पेबाजी की योजना बनाई। घटना को अंजाम देकर पैसे अपने पास रख लिये और मालिक से बचने के लिये इसकी झूठी सूचना थाने पर दे दी। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार राय, उप-निरीक्षक प्रवीर कुमार गौतम, उप-निरीक्षक संजय कुमार पाठक, मुख्य आरक्षी रामधार, मुख्य आरक्षी संतोष सिंह सर्विलांस टीम, मुख्य आरक्षी चालक अरुण सिंह एसओजी/सर्विलांस टीम, आरक्षी दुर्गेश सिंह सर्विलांस टीम, आरक्षी सौऱभ पटेल सर्विलांस टीम, आरक्षी पंकज सिंह एसओजी, आरक्षी अमित कुमार सिंह एसओजी, आरक्षी राजीव शुक्ला एसओजी, आरक्षी सुरेश वर्मा एसओजी, आरक्षी विकास पाण्डेय सर्विलांस, आरक्षी राहुल पाल एसओजी, आरक्षी अमित शुक्ला, आरक्षी राणा प्रताप थाना सलोन जनपद रायबरेली से मौजूद रहे।