Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शार्ट सर्किट से तेल स्पेलर के कारखाने में लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक

शार्ट सर्किट से तेल स्पेलर के कारखाने में लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक

महराजगंज, रायबरेली। कस्बा स्थित एक तेल स्पेलर चक्की व आटा चक्की में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। इससे पहले कि लोगों को जानकारी होती, दुकान के अन्दर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं लगी लोहे की स्पेलर मशीन व दुकान का शटर भी आग का गोला बन गये। जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया।
बताते चलें कि बावन बुजुर्ग बल्ला निवासी अनिल पुत्र माता प्रसाद की तेल पेराई की चक्की (स्पेलर) व आटा चक्की कस्बे के बछरावां मार्ग पर देशी शराब की दुकान के सामने स्थित है। बीती रात दुकान का काम समाप्त कर सभी घर चले गए। सुबह 6 बजे आस-पास के लोगों ने देखा तो उसकी दुकान से धुआं उठ रहा था, पास जाने पर पता चला कि पूरा शटर जलकर लाल हो गया है। पड़ोसियों ने तत्काल दुकान के मालिक के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। सूचना के आधे घण्टे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर दुकान की आग बुझाई। दुकान के मालिक अनिल ने बताया कि दुकान के अन्दर लगभग 10 टीन सरसों का तेल एवं ग्राहकों का लगभग दो क्विन्टल सरसों, लगभग 6 क्विन्टल आटा दुकान में रखा था, जो कि जलकर राख हो गया है। साथ ही दुकान के अन्दर लगी तेल व आटा चक्की दोनों पूरी तरह से जल गयी है। जिससे उनका करीब 4 लाख का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची राजस्व की टीम ने भी मौके का मुआयना कर अपनी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंप दी है। उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने शासन से मिलने वाली सहायता राशि जल्द दिलाये जाने की बात कही है।