Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी में बालिकाओं के लिए शीतकालीन कार्यशाला का शुभारंभ

एनटीपीसी में बालिकाओं के लिए शीतकालीन कार्यशाला का शुभारंभ

ऊंचाहार, रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में बालिका सशक्तिकरण अभियान को धार देने के उद्देश्य से आसपास के गांवों की बालिकाओं के ज्ञान और रुझान को नई उड़ान देने के लिए 2 जनवरी से 7 जनवरी तक शीतकालीन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्ष मनीषा समैयार ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। बालिकाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती समैयार ने कहा कि भारत में महिलाओं का शुरू से ही सभी क्षेत्रों में अपना विशेष प्रभाव व पहचान रही है। आज भी महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपना परचम फहरा रही हैं। एनटीपीसी महिलाओं को आगे बढ़ाने में तथा उनको प्रोत्साहित करने में अपना सामाजिक दायित्व निभाती रही हैं। बालिका सशक्तिकरण अभियान उसी दायित्व बोध के तहत आयोजित होने वाला कार्यक्रम है। प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्ष समैयार ने विश्वास व्यक्त किया कि एनटीपीसी के आंगन से प्रशिक्षित होकर यह बालिकाएं ना केवल स्वयं को सशक्त करेंगी, बल्कि भारत को सशक्त करने में बड़ी भूमिका निभाएंगी। उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी नैगम सामाजिक दायित्व के तहत बालिका सशक्तिकरण अभियान को प्रमुखता दे रही है। इसी के तहत लगभग 120 बालिकाओं को चयनित करके उनके भविष्य को तराशने का कार्य एनटीपीसी ने किया था। उन्हीं बालिकाओं के लिए शीतकालीन कार्यशाला का आयोजन करके उनको नए सिरे से प्रोत्साहित करने तथा उनकी उद्यमिता कौशल को निखारने का प्रयास किया जा रहा है।
महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अनिल कुमार डैंग की देखरेख में आयोजित इस कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर प्रबंधक (नैगम सामाजिक दायित्व) स्नेहा त्रिपाठी ने बताया कि शीतकालीन कार्यशाला में उन्हीं बालिकाओं का चयन किया गया है, जो बालिका सशक्तिकरण अभियान के पहले चरण में प्रशिक्षण ले चुकी हैं। उन्हीं नन्हीं प्रतिभाओं को बुलंदी के नए पंख देने व प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए नई फैकल्टी के द्वारा ज्ञानार्जन किया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर महिला क्लब की वरिष्ठ अधिकारी नीरा यादव, शिखा मण्डल, ज्योत्सना त्रिपाठी व सचिव सविता शर्मा आदि उपस्थित रहे।