Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स पहुंची कोसी

फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स पहुंची कोसी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। खाद्य विभाग की फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स गाड़ी मंगलवार को कोसीकला पहुंची। खाद्य विभाग की टीम द्वारा मोबाइल लैब पर 39 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूनों में मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, बेसन, घी, तिल का तेल, सरसों का तेल, पेड़ा, बूंदी का लड्डू, बर्फी, गाजर का हलवा आदि की जांच की गई। जिसमें नौ सैंपल फेल पाए गए। जिन की गुणवत्ता सुधार करने के लिए संबंधित व्यापारियों को निर्देशित किया गया है। खाद्य विभाग की मोबाइल वैन को देख वैन के इर्द गिर्द लोगों की भीड़ जुट गई। जब तक वैन बाजार में रही मिलावट खोरों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। वैन पर मौजूद स्टाफ ने लोगों को खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और मिलावट खोरी के प्रति सचेत किया। किसी भी दुकान से खाद्य वस्तु खरीदने के बाद कोई भी व्यक्ति इस मोबाइल वैन लैब में टेस्टिंग करा सकता है।