Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर हो सकती है कार्यवाही

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर हो सकती है कार्यवाही

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। 05 जनवरी से लेकर 04 फरवरी 2023 तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात इंद्रपाल सिंह द्वारा कल दिनाँक 08 जनवरी 2023 को यातायात पुलिसकर्मियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन के संगोष्ठी सदन में मीटिंग की गई थी। सुरक्षित यातायात हेतु सड़क सुरक्षा से संबधित जागरूकता के लिये कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने जैसे- दो पहिया, चारपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, सीटबेल्ट के प्रयोग, यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन तथा नियन्त्रित गति से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने सम्बंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस अवसर पर प्रभारी यातायात आशुतोष त्रिपाठी सहित जनपद के य़ातायात पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। इसी क्रम में आज यातायात प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ त्रिपुला के पास रायबरेली से लखनऊ मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहनों की वीडियोग्राफी की। इस दौरान वाहनों को रोंककर चेकिंग भी की गई। यातायात प्रभारी ने बताया कि इस वीडियोग्राफी के दरम्यान हाईवे में तेज गति से चलने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है, अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन होने पर भी कार्यवाही की जाएगी।