Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

राठ, हमीरपुर। कस्बे के सिकन्दरपुरा मुहल्ला स्थित दाता गढ़ी चरखारी रोड़ पर आज ब्रह्मानंद महाविद्यालय की रोड सेफ्टी क्लब ने राहगीरों को जागरुक किया और मार्ग पर चलने के नियमों से अवगत कराते सुरक्षित यात्रा की जानकारी दी। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं भी उपस्थित रहे और लोगों को जागरुक किया।
ब्रह्मानंद महाविद्यालय राठ के प्राचार्य डॉ एसएल पाल द्वारा निर्मित रोड सेफ्टी क्लब के नोडल अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह, सदस्य डॉ अवधेश नारायण शुक्ला, डॉ शीला सिंह, डॉ आर बी शर्मा, डॉ राजेंद्र यादव, डॉ दीपक सिंह, डॉ दुर्गेश सिंह आदि सदस्यों एवं रोवर्स सौरव सिंह, समीर, शुभम ,स्वप्निल, ज्ञानेंद्र ,नईम तथा रेंजर्स आभा द्विवेदी, साइना खातून एवं अंजलि ने आज चरखारी रोड दाता गड़ी के पास राहगीरों एवं बस्ती में रहने वाले लोगों को सड़क पर चलने के नियम बताते हुए जागरूक किया। शराब पीकर अथवा नशे की अवस्था में गाड़ी ना चलाये, हैलमेट अनिवार्य रूप से लगाये, दोपहिया वाहनों पर दो सवारियों का ही उपयोग करना एवं लाइट, इंडिकेटर आदि का विशेष रूप से उपयोग करने के बारे में विस्तार से बताया गया। नोडल अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया की सामने से आने वाले वाहनों को पहले गुजरने देना चाहिए और ओवर ट्रैक करने से बचना चाहिए। इसी क्रम में डॉ आरबी शर्मा एवं अवधेश नारायण शुक्ला ने वाहन से संबंधित रोड पर चलने के नियमों को बहुत ही सहजता से समझाया और बताया कि घायलों की सेवा करना मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। इसमें किसी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया से आपको गुजरना नहीं पड़ेगा, इसलिए आप लोग डरे नहीं और निसंकोच होकर दुर्घटना के शिकार हुए जरूरतमंदों की मदद करें। इस अवसर पर ब्रह्मानंद महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर शैलेंद्र गंगवार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।