Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अभविप ने युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कराई विभिन्न प्रतियोगितायें

अभविप ने युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कराई विभिन्न प्रतियोगितायें

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में आयोजित युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बैडमिंटन, निबंध, क्रिकेट, पोस्टर एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर स्वामी विवेकानंद चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। प्रांत मेडिविजन प्रमुख डॉ. सिमरन उपाध्याय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी को विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही अपना प्रेरणा स्रोत मानती आई है। और उनके आदर्शों पर कार्य करती आई है। प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय छात्र शक्ति आदर भारद्वाज ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती को अपने राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाता है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज पलिया ने बताया अभविप इस बार पूरे जिले में युवा पखवाड़ा के माध्यम से क्रिकेट, बैडमिंटन, निबंध प्रतियोगिता इत्यादि प्रकार के कार्यक्रमों को कर शहर के छात्रों में राष्ट्रभक्ति भावना की ललक को जगा रहा है। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य सुधाकर शर्मा, विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र, प्रांत राष्ट्रीय छात्र शक्ति संयोजक आदर्श भारद्वाज, जिला सह संयोजक काजल गर्ग, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अतुल चौधरी, महानगर सहमंत्री सौरभ राठौर, डा. मनीष जिला समन्वय नेहरू युवा केंद्र, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, कुशाग्र गुप्ता, खुशी जैन, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।