कानपुर। सड़क हादसे कम करने के लिये एक तरफ जहाँ सरकार अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहती है जैसे-यातायात माह, यातायात सप्ताह, सड़क सुरक्षा माह आदि जिससे कि लोग सड़क हादसे का शिकार होने से बच सके, तो दूसरी तरफ बाइक कम्पनी सार्वजनिक स्थान पर ऐसा कार्यक्रम आयोजित करती दिखी जिसके आगे सरकारी आयोजन फीके पड़ते दिखे। इस दौरान स्टंटबाज, कम्पनी के प्रचार करने की आड़ में खतरनाक स्टंट करते दिखे। शायद ऐसे आयोजनों से सबक लेकर युवा भी खतरनाक ड्राइविंग करने लगते हैं!! जिससे स्वयं की जान को खतरा बना ही रहता है साथ सड़क से गुजर रहे राहगीरों की जान को भी खतरा बना रहता है।
जी हाँ, गुजैनी थाना क्षेत्र के राम गोपाल चौराहा पर आज एक बाइक कम्पनी के कई स्टंटबाजों द्वारा आज मोडीफाइड कई बाइकों के द्वारा कम्पनी का प्रचार करने के दौरान स्टंट कर युवाओं को खतरनाक ड्राइविंग के लिये उकसाया जा रहा था। जो कि किसी भी नजरिये से उचित नहीं ठहराया जा सकता है।हालांकि स्टंटबाजी होने की सूचना जैसे ही गुजैनी थाना पुलिस को मिली, उसने मौके पर पहुंच कर सभी बाइकों को जब्त कर कानूनी कार्यवाही शुरू की, हालांकि इस मौके पर कई लोग बाइक कम्पनी की तरफदारी करने में जुटे दिखे।
पुलिस के मुताबिक कार्यक्रम आयोजित करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।