Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट में खिलाड़ियो ने अपने-अपने दिखाएं दांव पेंच

जिला स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट में खिलाड़ियो ने अपने-अपने दिखाएं दांव पेंच

फिरोजाबाद। क्रीड़ा भारती द्वारा जिला स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट का आयोजन जलेसर रोड स्थित दाऊदयाल स्टेडियम में किया गया। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
रविवार को जिला स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिक्षाविद्व मंयक भटनागर, विशिष्ट अतिथि ब्रजेश जी (विभाग सह कार्यवाह आरएसएस), देवेन्द्र सिंह उ.प्र. ताइक्वांडो एसोसिएशन, स्वागताध्यक्ष प्रांत सह मंत्री अभिषेक मित्तल क्रांति ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम आए हुए सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत क्रीड़ा भारती मोहिनी अग्रवाल, आकांक्षा मित्तल, दीपिका जैन, स्नेहलता शर्मा, बंटू कुशवाह द्वारा दुपट्टा पहनाकर किया गया। रीतेश नंदवंशी प्रांत सम्पर्क प्रमुख ने क्रीड़ा भारती का ध्वज फहराया व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस अवसर ब्रजेश जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समय-समय पर खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही नई प्रतिभाऐं निखर कर सामने आती है। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर प्रचारक धर्मेन्द्र जी ने कहा युवाओं को ही नहीं अपितु सभी आयु वर्ग के लोगों को शारीरिक क्रियाकलापों से जुड़ना चाहिए। खेल खेलने का भाव एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है। वही खिलाड़ी भविष्य में अपने परिवारों, क्षेत्र और देश के बेहतर भविष्य के लिए समर्पित होकर खेलता है। टूर्नामेंट संयोजक विशाखा जैसवाल ने खेल प्रारंभ करवाया। प्रतियोगिता दो वर्गो (जूनियर व सीनियर वर्ग) में आयोजित की गई। टूर्नामेंट में किड्स कॉर्नर स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मंदिर, शिकोहाबाद ताइक्वांडो एकडमी, वंडर वर्ल्ड स्कूल, टूंडला ताइक्वांडो स्कूल दोजांग, फिरोजाबाद ताइक्वांडो अकैडमी गांधी पार्क, विशाखा एकडमी से टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने जीतने के लिए खेल के दांवपेंच लगाए। प्रतियोगिता सम्पन्न होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक के महानगर कार्यवाह गौरव, सनी गुप्ता, माहित वर्मा, रोहित राजपूत रहे। सदर विधायक ने टूर्नामेंट में रैफरी रहे चंद्रशेखर, सौम्या रंजन, अरविंद कुमार, संदीप बघेल, रमन कुमार, दिनेश कुमार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं सभी विजेता खिलाड़ियो ंको मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।