Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में अव्यवस्थाओं का बोल बाला, छात्रों ने शुरू किया प्रदर्शन

राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में अव्यवस्थाओं का बोल बाला, छात्रों ने शुरू किया प्रदर्शन

– अराजक तत्व कॉलेज के अंदर करते मदिरापान, सुरक्षा व्यवस्था भी शून्य
अतर्रा, बांदा। राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को कॉलेज कैंपस के अंदर अनशन शुरू कर दिया है। छात्रों ने बताया कि कॉलेज के अंदर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। छात्रावास बनकर तैयार है, लेकिन उसमें किसी को रहने के लिए नहीं दिया जा रहा है। छात्रों ने बताया है की अगर उनकी जायज मांगों को प्रशासन पूरा नहीं करता है।तो उनका धरना जारी रहेगा।
छात्रों ने बताया कि छात्रावास की व्यवस्था न होने के कारण कॉलेज के छात्र बाहर रहने के लिए मजबूर हैं। बीते गुरुवार को कॉलेज के बाहर मकान में रह रहे छात्रों के नीचे की मंजिल में आग लग गई थी। जिसके कारण वह छात्र ऊपरी की मंजिल में फस गए थे। लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन कालेज के छात्रों को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया जा सका । इसके अलावा विभिन्न छात्र जो किराए के मकान में रह रहे हैं। उनको मकान मालिकों द्वारा मारपीट करते हुए जानमाल की भी धमकी दी जा रही है। छात्रों ने कालेज के प्रधानाचार्य को दिए प्रार्थना पत्र में मांग की है कि कालेज की खराब कच्ची सड़कों की मरम्मत की जाए, कॉलेज में खराब बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, कॉलेज में उचित प्रशाधन की व्यवस्था भी की जाए, कालेज के प्रांगण में बाहरी व्यक्तियों के द्वारा मदिरापान पर भी रोक लगाई जाए। इसके अलावा कालेज में सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम किए जाएं। छात्रों ने बताया कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है । कॉलेज में किसी तरह का कार्य नहीं होगा शांतिपूर्ण तरीके से वह अपना धरना मांगों के पूरा होने तक करते रहेंगे।