Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विजिलेंस टीम ने गोवर्धन में एक दर्जन से अधिक बिजली चोरी पकड़ीं

विजिलेंस टीम ने गोवर्धन में एक दर्जन से अधिक बिजली चोरी पकड़ीं

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। तू डाल डाल मैं पात पता। बिजली चोरों के खिलाफ विभागीय प्रवर्तन दल इसी तर्ज पर कार्यवाही कर रहा है। दिन में मीटर से और रात में अवैध कैबिल डाल कर बिजली जलाने वालों पर विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। इस दौरान बडे बिजली चोरों पर सख्ती बरती जा रही है। पांच किलोवाट, दस किलोवाट जैसी बडी बिजली चोरी पकडी जा रही हैं और मोटा जुर्माना ठोका जा रहा है। गोवर्धन कस्बा में विजिलेंस टीम के जेई मुकेश कुमार और स्थानीय विद्युत विभाग की टीम के जेई सुधीर कुमार पटेल ने अपनी टीम को साथ में लेकर हाथी दरवाजा, बारहद्वारी, टंकी वाली गली व अन्य जगहों पर विद्युत चोरी करने वालों के यहां रेड मारी। जिसमें एक दर्जन करीब लोग विद्युत चोरी करते हुए पाए गए जो कि मीटर के अलावा केबिल डालकर विद्युत चोरी कर रहे थे। वहीं अंधेरे के समय में विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम को देखकर विद्युत चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया। जिसमें करीब एक दर्जन लोग मीटर के अलावा केबल डालकर विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए हैं। जिनके खिलाफ विद्युत निरोधक थाना कृष्णा नगर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम के अधिकारियों द्वारा कहा गया कि यह चेकिंग लगातार चलती रहेगी। विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर विजिलेंस टीम के जेई मुकेश कुमार, गोवर्धन क्षेत्र के जेई सुधीर कुमार पटेल, ब्रज कुमार यादव, रमाकांत शर्मा, समुद्र सिंह, राम गोविंद व अन्य विद्युतकर्मी मौजूद रहे।