Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिविर में 225 रोगियों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिला

शिविर में 225 रोगियों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिला

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। ब्रज चिकित्सा संस्थान के 46वें चार दिवसीय वार्षिक उत्सव के तृतीय दिवस पीड़ित मानवता की सेवारत विद्वान पंडितों द्वारा हवन यज्ञ करा मंत्रोच्चारण के साथ सभी के स्वस्थ एवं समृद्ध रहने की कामना की वहीं देश के प्रसिद्ध अस्पताल सर्वाेदय हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा लगभग 225 रोगियों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया गया। शिविर के प्रारम्भ में मंत्रोच्चारण व रीति रिवाजों के साथ विद्वान पंडितों द्वारा हवन का आयोजन कराया गया जिसमें यजमान के रूप में पूर्व पालिकाध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल उपस्थित रहे अपने संबोधन में पूर्व पालिकाध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अपने स्थापना दिवस पर निरन्तर चार दिन तक देश के ख्याति प्राप्त अस्पताल व चिकित्सकों को बुलाकर जनपद वासियों की सेवा करने का जो पुण्य कार्य किया है व सराहनीय है। इस अवसर पर जेसीआई कालिन्दी से पधारी अध्यक्ष रजनी मालपानी, सचिव शालिनी माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष अलका अग्रवाल, शानू चौधरी, रूपाली गर्ग, शानू सामरिया, संगीता अग्रवाल, मोना रस्तोगी, अनिता अग्रवाल द्वारा शिविर में आ कर दो व्हील चेयर संसथान को प्रदान कर इस चार दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर की प्रशंसा की।