Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक मार्च को वृहद स्तर पर होंगे सामूहिक विवाह कार्यक्रम

एक मार्च को वृहद स्तर पर होंगे सामूहिक विवाह कार्यक्रम

⇒प्रति जोड़ों 51 हजार रुपये दिये जाने का है प्रावधान
मथुरा। एक मार्च को वृहद स्तर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी क सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में वृहद स्तर पर जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम एक मार्च को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शासकीय नियमानुसार प्रति जोड़ों 51 हजार रुपये दिये जाने का प्रावधान है। 35 हजार रुपये कन्या के खाते में, 10 हजार रुपये का गृहस्थी का सामान एवं छह हजार रूपये विवाह कार्यक्रम संपन्न किये जाने पर व्यय होगा। जनपद मथुरा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम विकास खण्ड, नगर पंचायत, नगर निगम के माध्यम से संपन्न कराये जाएंगे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के समस्त जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति तथा उच्चाधिकारियों द्वारा उपस्थित होकर नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद प्रदान किया जायेगा। जो व्यक्ति मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत अपने पुत्रियों की शादी हेतु इच्छुक है वह अपने संबंधित विकास खण्ड, नगर पंचायत, नगर पालिका एवं नगर निगम के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं, जिन्हें एक मार्च को संपन्न होने वाले आगामी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित करने की कार्यवाही की जायेगी।