Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दूध की रेट बढ़ाये जाने को लेकर दुग्ध यूनियन ने किया प्रदर्शन

दूध की रेट बढ़ाये जाने को लेकर दुग्ध यूनियन ने किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद। गुरूवार को दूध की रेटो में बढ़ोत्तरी किये जाने की मांग को लेकर दुग्ध यूनियन एवं दुधियों ने बरी चौराहे आसफाबाद पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। शहर एवं गांवों में दूध की रेटो में इजाफा किये जाने को लेकर गुरूवार को दुग्ध यूनियन के पदाधिकरियो एवं दूधियो ने बरी चौराहे आसफाबाद पर एकत्रित होकर दूध की रेटों में बढोत्तरी किये जाने को लेकर प्रदर्शन किया गया। दुग्ध यूनियन के पदाधिकारी भूपाल सिंह ने जानकारी देत हुए बताया कि दुधियो के द्वारा बाजारो ंमें 41 एवं गांवों में 38 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से दुध का वितरण किया जा रहा है। जबकि गांव में भैंस वालों ने रेट में बढ़ोत्तरी कर दी है। उन्हांेने कहा कि इस समय की मंहगाई का देखते हुये बाजारों में 45 रूपये एवं गांवों में 42 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से दुध की रेटोें में बदलाब किया जायें। जिससे हम सभी अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। उन्हांेने कहा कि अगर इन रेटो में बदलाब नही किया गया तो आगामी समय में दुग्ध यूनियन अपनी मागों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपने का कार्य करेगे। साथ ही हड़ताल प्रदर्शन करने को बाध्य होगें।