Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आर्द्रभूमि के संरक्षण, सम्बर्द्धन एवं विकास पर जन जागरूकता गोष्ठी का किया आयोजन

आर्द्रभूमि के संरक्षण, सम्बर्द्धन एवं विकास पर जन जागरूकता गोष्ठी का किया आयोजन

कानपुर देहात। वन प्रभाग, कानपुर देहात द्वारा मधई एवं इटैली झील के समीप स्थित औनहों वन चेतना केन्द्र में किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चे स्थानीय ग्रामीण एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ए०के० द्विवेदी प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा आर्द्रभूमि के महत्त्व एवं इसपर आम जनमानस की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये यह बताया गया कि आज के दिन पूरे विश्व में विश्व वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुये उ0प्र0 वन विभाग द्वारा भी प्रदेश स्तर पर महोबा स्थित विजय सागर पक्षी बिहार एवं अन्य जनपदों में जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि आर्द्रभूमि किसी भी क्षेत्र विशेष के लिये एक समृद्धशाली प्राकृतिक संसाधन है, जिसमें खेती के साथ-साथ जल संरक्षण एवं उनमें प्रवासित जीव-जन्तुओं का सरक्षण यह आर्द्रभूमि करते है। ये आर्द्रभूमि किसी भी शरीर के लंग्स की तरह कार्य करते है। आर्द्रभूमि के इस महत्व को आम जनमानस को जान लेना चाहिए कि बिना इसके हम अपने दैनिक क्रियाओं का निष्पादन सुचारू रूप नहीं कर सकते। वर्तमान में प्रदेश में 10 रामसर साइट घोषित है, जो कि इस प्रदेश की समृद्धशाली गौरव गाथा को बताते है। जनपद कानपुर देहात के अन्तर्गत मघई व इटली झील सबसे वेटलैण्ड के रूप में विद्यमान है। जिसको संरक्षित, सम्बर्द्धित करने से जहाँ आर्द्रभूमि का विकास होगा वहीं ईको पर्यटन की दृष्टि से इस क्षेत्र विकसित करने से इस जनपद को लाभ मिलेगा जिसके लिये बन विभाग द्वारा आर्द्रभूमि को संरक्षित करने एवं ईको पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु एक परियोजना प्रेषित की गयी है जिसके स्वीकृतोपरान्त इस क्षेत्र का विकास किया जा सकेगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री गौरव बाजपेई पर्यावरण विद आर०एस० विद्यालय प्रबन्धक व अंकिता कटियार, जे०आर०एफ० एवं मंच संचालन के रूप में श्री नवीन दीक्षित ने वेटलैण्ड संरक्षण पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, कानपुर देहात के कानपुर खण्ड स्नातक के चुनाव मतगणना में व्यस्त होने के कारण उनकी अनुपस्थिति में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे बी०बी०जी०टी०एस० मूर्ति, पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात द्वारा आर्द्रभूमि के महत्व पर प्रकाश डालते हुये इस कार्यक्रम को आम जनमानस में जागरूकता बढ़ाने की अपील की। पर्यावरण का संदेश दे रहे विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा पेन्टिंग व नाट्य मंचन से आम जनमानस को पर्यावरण का महत्व बताया गया तथा विजेता विद्यार्थियों को पुलिस अधीक्षक एवं प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा पुरस्कार भेंट कर सम्मानित भी किया गया इस कार्यक्रम में श्री एस०एन० सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, रसूलाबाद एवं उनका स्टाफ तथा अन्य रेन्जों के क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।