Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला जज / सचिव द्वारा जिला कारागार, कानपुर देहात में किया गया निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला जज / सचिव द्वारा जिला कारागार, कानपुर देहात में किया गया निरीक्षण

कानपुर देहात। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में एवं लालचन्द्र गुप्ता, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार आज दिनांक 02.02.2023 को जिला कारागार, कानपुर देहात के पुरुष एवं महिला बैरक का निरीक्षण निजेन्द्र कुमार, अपर जिला जज / सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा किया गया। जिला कारागार में पुरुष, महिला एवं किशोर बन्दी निरूद्ध हैं। सचिव द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध पुरुष बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया, पुरुष बैरक में संचालित पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया जिसमें बन्दियों के पढ़ने हेतु कुछ किताबे है जैसे कि गीता, अखण्ड ज्ञान, संस्कार विधि, न्यायदर्शन, श्री विष्णु पुराण, आर्य समाज, ओशो वर्ल्ड एवं इग्नू की पुस्तक राजनीतिक सिद्धात की पुस्तकें उपलब्ध है। परन्तु यह पुस्तकें नाम मात्र ही हैं जो अति दयनीय स्थिति में हैं। चूंकि जिला कारागार कानपुर नगर से यहां स्थानांतरण होने पर पुस्तकें नहीं मिली है, जबकि उ०प्र० कारागार नियमावली 2022 के अनुसार बन्दियों के अनुरूप पुस्तकें होनी चाहिए। सचिव द्वारा यह अपील की जाती है कि जनपद में संचालित स्वयं सेवी संघ व जिनके पास पत्रिकायें / किताबे उपलब्ध है और वह दान करना चाहते हैं तो वह जिला कारागार में बन्दियों के पढ़ने हेतु दे सकते हैं। जिससे बन्दियों का आध्यात्मिक ज्ञान व मानसिक विकास हो सके। पुरुष / महिला बैरक का निरीक्षण के दौरान कुछ पुरुष / महिला बन्दियों ने बताया कि उनकी पेशी नहीं हो रही है और इस सम्बन्ध में जेलर द्वारा बताया गया कि सम्बन्धित न्यायालय के कोर्ट मुहर्रिर द्वारा तलबी नहीं भेजी गयी है जिसस समय से पेशी नहीं हो पा रही है।
सचिव द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को इस पर कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने हेतु पत्राचार किया गया। जिससे जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों की समस्याओं का निस्तारण ससमय कराया जा सके। निरीक्षण दौरान अपर जिला जज निजेन्द्र कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात, कार्यालय लिपिक सुबोध कटियार व डिप्टी जेलर शिवाजी सिंह व मिथलेश सिंह एवं अन्य बन्दीगण उपस्थित रहे।