Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर निगम के यूजर चार्ज के खिलाफत में लामबंद हो रहे व्यापारी

नगर निगम के यूजर चार्ज के खिलाफत में लामबंद हो रहे व्यापारी

⇒ दो दर्जन से अधिक व्यवसायी समिति आईं एक मंच पर
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। नगर निगम द्वारा लिए जा रहे यूजर चार्ज के खिलाफ व्यापारी लामबंद हो रहे हैं। व्यापारी इसे अवैध व अनैतिक उगाही कहा है। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने अब इस मुद्दे पर आर पार की लड़ाई का खाका तैयार कर लिया है। दो दर्जन से अधिक व्यवसायी समिति इस मुद्दे पर एक मंच पर आ गई हैं। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि के नेतृत्व में यूजर चार्ज का जोरदार विरोध शुरू हो गया है। नगर उपाध्यक्ष विनोद सिंघल की अध्यक्षता में हुई बैठक में चरणबद्ध आंदोलन कि रूपरेखा तैयार की। बैठक में मुद्दा उठा कि मौलिक सफाई कार्य के लिये भी जबरन वसूली का प्रयास हो रहा है जबकि व्यापारिक हित के कार्यों को निगम द्वारा तरह तरह के बहाने बनाकर रोका जा रहा है। उपस्थित भैंस बहोरा व्यवसायी समिति के अध्यक्ष व नगर मंत्री भगवान चतुर्वेदी, संगठन मंत्री हेमेन्द्र गर्ग ने कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ अधिकारी जानबूझ कर आगामी नगर निगम निर्वाचन को देखते हुए सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरह के अनैतिक कार्यों को कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों व उनके कार्याे से शीघ्र ही सरकार को भी अवगत कराया जाएगा। मण्डल के युवा नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल व डोरी बाजार कसेरठ बाजार व्यवसायी समिति के महामंत्री उमेश मचेरिया ने कहा कि निगम की कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्याप्त है। बड़ी संख्या में युवा भी निगम के खिलाफ होने वाले किसी भी आंदोलन में बढचढ़ कर हिस्सा लेगें। बैठक में उपेन्द्र चतुर्वेदी, प्रभुदयाल गर्ग, सुनील बंसल, विनोद अग्रवाल, चेतन पाण्डे, रवि कुन्तल, पंकज चतुर्वेदी, अनिल खण्डेलवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, सुरेष भाटिया, शुभम खंडेलवाल, अरूण अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, कन्हैयालाल, रवि अग्रवाल, प्रेमशंकर अग्रवाल आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल ने कहा कि यूजर चार्ज के विरोध में क्रमबद्ध आन्दोलन के तहत आगामी 13 फरवरी को प्रातः 10 बजे सैकड़ों व्यापारी होलीगेट से जुलूस के रूप में नगर निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे व नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे इस प्रदर्शन में विभिन्न नगर की समितियों से बड़ी संख्या में व्यापारी भाग लेगें।