Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विज्ञान क्लब में शिक्षण हेतु नए विचारों को साझा कर सकेंगे शिक्षक – प्रीति सक्सेना

विज्ञान क्लब में शिक्षण हेतु नए विचारों को साझा कर सकेंगे शिक्षक – प्रीति सक्सेना

जन सामना संवाददाताः महराजगंज, रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को विज्ञान विषय में प्रायः विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, छात्रों की समस्या को ध्यान में रखकर उनके लिए रुचिकर और आकर्षक गतिविधियों टीएलएम के द्वारा शिक्षण देने के उद्देश्य से विकास क्षेत्र अमावाँ की विज्ञान शिक्षिका प्रीति सक्सेना ने जनपद के विज्ञान शिक्षकों के साथ मिलकर एक विज्ञान क्लब का गठन किया है। इस क्लब में जुड़े सदस्य अपने विद्यालय के विज्ञान शिक्षण में प्रयोग होने वाले विभिन्न नवाचारों को साझा करते हैं तथा बच्चे अपनी समस्याओं को अच्छी तरह से हल कर पाते हैं। इस समूह में जनपद के विज्ञान शिक्षकों के साथ – साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र भी शामिल हैं। इस ग्रुप से राष्ट्रीय आय जैसी परीक्षाओं की तैयारी में विज्ञान विषय के प्रति बच्चों को नई उपयोगी शिक्षण सामग्री मिलेगी। प्रीति सक्सेना ने टीम के साथ अपनी योजनाओं से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह को परिचित कराया। शिक्षिका के इस प्रयास की सराहना बीएसए द्वारा की गई और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में इसे एक अच्छी पहल बताया।